
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि पहला टी20 मैच डरबन में, जबकि दूसरा (12 दिसंबर) और तीसरा (14 दिसंबर) टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच क्रमश: जीकेबरहा और जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को होगा। इसके बाद अगले दो वनडे 19 और 21 दिसंबर को क्रमश: जीकेबरहा और पार्ल में होंगे। गांधी-मंडेला ट्राफी के लिए ‘फ्रीडम सीरीज’ के दो टेस्ट मैच सेंचुरियन (26 से 30 दिसंबर) और केपटाउन (तीन से सात जनवरी) में आयोजित होंगे।