
उज्जैन। पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन बदमाशों के मकान जमींदोज किए। इस दौरान पुलिस डीजे और ढोल नगाड़े लेकर पहुंची और कार्रवाई से पहले क्षेत्र में मुनादी कराई।
पुलिस का ऑपरेशन क्लीन
मुख्यमंत्री और पुलिस डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गुंडे बदमाश और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा भी शहर में बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को फिर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सड़क पर उतर कर कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
इन बदमाशों का अवैध अतिक्रमण हटाया
सुबह पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स, डीजे गाड़ी, ढोल नगाड़े और नगर निगम की टीम को लेकर चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर पहुंचे और बदमाश नीरज सिसोदिया के मकान से अवैध अतिक्रमण हटाया। इसके बाद टीम सम्राट नगर में रहने वाले नेहरू उर्फ हुसैन के घर पहुंची और यहां भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा टीम ने नईम उर्फ काला और युसूफ उर्फ़ नवाब के घर से भी अवैध अतिक्रमण हटाया।
पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर कराई मुनादी
वहीं कार्रवाई करने से पहले पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर डीजे गाड़ी के जरिए क्षेत्र में मुनादी कराई। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि गुरुवार को आधा दर्जन बदमाशों के घर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
#OPERATION_CLEAN : #महाकाल की नगरी में दिखा अनोखा नजारा। डीजे और ढोल की धुन पर चला बुलडोजर। गाजे-बाजे के साथ पहुंचा #पुलिस और प्रशासन का अमला, फिर दे-दना-दन तोड़ दिए छह मकान, देखें #VIDEO @collectorUJN @CommissionerUJN @ujjain_sp @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt #Ujjain #Mahakal… pic.twitter.com/T0bakZSIui
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)