ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BFL ने शुरू किया फ्यूल प्रोजेक्ट, अब समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ होगा पॉटलक

स्पेशल चिल्ड्रन के लिए संचालित मरियम स्कूल में बीएफएल मेंबर घर से बनाकर लाए डिशेज

भोपाल फूड लवर्स ने अपना एक इनिशिएटिव लिया है, जिसका नाम है फ्यूल यानी फूड यूनाइट्स इच लाइफ। इस मुहिम के तरह अब से बीएफएल फैमिली हर महीने फ्यूल का आयोजन करेगी, जिसमें समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ पॉटलक होगा। भोपाल में अगला पॉटलक 1250 हॉस्पिटल में होगा, जहां खाने के जरिए लोगों से मेल-मुलाकात होगी।

ऐसी ही एक पहल रविवार को अरेरा कॉलोनी स्थित मरियम स्कूल में देखी गई, जहां सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म से ग्रस्त स्पेशल चाइल्ड के बीच भोपाल फूड लवर्स के 30 मेंबर्स ने फूड, गिफ्ट्स और म्यूजिक मस्ती की। इस दौरान आई स्पेशलिस्ट डॉ. मनबीर सिंह ने बच्चों को गिटार प्ले करके गीत भी सुनाए। इस आयोजन में बच्चों के चेहरों की खुशी देखते बन रही थी।

बच्चों के लिए बनाई खीर, आगे भी आउंगी

मुझे मरियम स्कूल में स्पेशल चिल्ड्रन से मिलने का मौका मिला। हमने यहां उनका टैलेंट देखा कि वे कितने हुनरमंद है। हम उनके लिए खीर बनाकर लाए, जो उन्हें बहुत पसंद आई। अपने दोस्तों के साथ तो अक्सर वक्त बिताते हैं लेकिन इन बच्चों के साथ समय बिताकर मन को बहुत सुकून मिला। आगे भी मैं इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनती रहूंगी। – आरती सक्सेना, मेंबर, बीएफएल

बीएफएल कई सालों से पॉटलक करता आ रहा है लेकिन अब इसमें स्पेशल चाइल्ड व सीनियर सिटीजंस, पेशेंट्स आदि को भी जोड़ने की पहल की जा रही है। ग्रुप ने अपने साथियों के साथ ऐसे ही पॉटलक प्लान किए हैं, जो कि आने वाले दिनों में शहर में आयोजित होते नजर आएंगे। होटल्स से निकलकर यह पॉटलक अब लोगों के बीच पहुंचकर खाने के साथ मेल-मुलाकातों को बढ़ावा देंगे। रविवार को हुए पॉटलक में शहर के कई प्रोफेशनल्स, डॉक्टर्स व बिजनेसमैन जुड़े। कोई अपने घर से चाट, पायसन, छोला-कुल्चा, ढोलका, पावभाजी बनाकर लाया तो कोई गिफ्ट्स और चॉकलेट्स। सभी ने स्पेशल चिल्ड्रन के साथ मिलकर खाना खाया और उन्हें अपने हाथों से खिलाया भी। हमारे लिए यह बहुत भावुक क्षण थे। – प्रबदीप सिंह, एडमिन, भोपाल फूड लवर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button