
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एमएस रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो भाई, एक बहन सहित 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ट्रक तलाश कर रही है।
ट्रक ने कार को 20 मीटर तक घसीटा
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे की है। जौरा कस्बे के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक कार को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान कार चला रहे 18 वर्षीय धीरज पुत्र गोविंद शर्मा व उसके छोटे भाई 17 वर्षीय ऋषभ की मौके पर मौत हो गई। इसके साथ ही कार में बैठी मृतकों की बहन व प्रांशू नामक किशोर घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।