अन्यमनोरंजन

शादी के 18 साल बाद ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष की राहें जुदा, सिनेमाघर में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

साउथ का पावर कपल कहे जाने वाले एक्टर धनुष और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने अब 18 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। धनुष ने अपने शादीशुदा रिलेशन के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है। धनुष ने 18 नवंबर 2004 को सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी।

धनुष ने तलाक पर क्या कहा

धनुष ने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा – हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। मैंने और ऐश्वर्या ने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

ऐश्वर्या ने भी शेयर किया पोस्ट

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर इसी तरह का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कैप्शन की कोई जरूरत नहीं है…सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत!

ऐसे हुआ शादी का एलान

ऐश्वर्या और धनुष की मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया था- ‘मेरी फिल्म ‘काढाल कोंडे का पहला शो था। जब फिल्म खत्म हो गई तो सिनेमा मालिक ने हमें रजनीकांत सर की बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया। अगले दिन, ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और कहा, गुड वर्क। टच में बने रहें।

धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और मीडिया में अफेयर की खबरें छपने लगीं। मीडिया में छप रही अफेयर की खबरों से परेशान होकर दोनों के परिवार ने जल्दबाजी में शादी का फैसला किया था।

शादी को हो गए 18 साल

दोनों की शादी 18 नवंबर 2004 को बड़ी ही धूमधाम से रजनीकांत के घर पर हुई थी। शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। ये शादी बेहद भव्य थी।

ये भी पढ़ें- Sacred Games 3 : ‘बोल्ड सीन्स करने में दिक्कत न हो..तो ऑडिशन दें’, इस फर्जी कास्टिंग स्कैमस्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे अनुराग कश्यप

कपल के हैं दो बच्चे

धनुष ने जब ऐश्वर्या से शादी की वह 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की। दोनों 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। इन दोनों के बच्चों का नाम यात्रा और लिंगा है। धनुष ने ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘3’ में काम किया है। इस फिल्म का गाना ‘कोलावेरी डी’ 2011 का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग था।

संबंधित खबरें...

Back to top button