राष्ट्रीय

NDA उम्मीदवार ने जीता चुनाव, जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति, मार्गरेट अल्वा को हराया

देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने बाजी मार ली है। जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है।

जगदीप धनखड़ को मिली जीत

देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन नतीजों में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं विपक्ष से इस पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं। जबकि 15 वोटों को रद्द कर दिया गया है।

धनखड़ 11 अगस्त को लेंगे शपथ

जगदीप धनखड़ अब 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। मालूम हो कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

SP, शिवसेना और BSP के सांसदों ने नहीं डाला वोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति चुनाव में एसपी, शिवसेना के दो और बीएसपी के एक सांसद ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। उधर, टीएमसी के 34 सांसदों ने वोटिंग नहीं की। टीएमसी ने पहले ही वोटिंग से किनारे का ऐलान किया था। हालांकि पार्टी के आदेश के बावजूद टीएमसी के शिशिर अधिकारी और दिव्येंदु ने मतदान किया।

780 सांसदों का निर्वाचन मंडल

अभी लोकसभा में 543 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में 245 में से 8 सीटें खाली हैं। यानी निर्वाचन मंडल 788 के बजाय 780 सांसदों का था। ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था। राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को मिलाकर TMC के 36 सांसद हैं। NDA की बात करें तो 441 सांसद हैं, 5 मनोनीत सांसदों का भी साथ मिला। इस तरह से धनखड़ के पक्ष में पहले से ही 446 वोट थे। NDA के सांसदों के अलावा धनखड़ को BJD, YSRC, BSP, TDP, अकाली दल और शिंदे गुट का भी समर्थन मिला। इनके 81 सांसद हैं।

ये भी पढ़ें: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति… जगदीप धनखड़-मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button