
मध्यप्रदेश में ई-स्कूटर में आग लगने का पहला मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके में ई-स्कूटर में चार्जिंग के दौरान बैटरी में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई है। कुछ ही देर में टू-व्हीलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। स्कूटर काया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी का है।
2 महीने पहले कॉन्स्टेबल ने खरीदा था ई-स्कूटर
भोपाल क्राइम ब्रांच में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ राहुल गुरु अपने परिवार के साथ निशानतपुरा नए जेल रोड पर रहते हैं। उन्होंने दो महीने पहले 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी श्रुति गुरु नंदा को काया कंपनी का 89 हजार रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर दिया था।

कैसे हुआ हादसा ?
कॉन्स्टेबल ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे घर की पार्किंग में ई-स्कूटर चार्जिंग पर लगा था। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में थे। तभी अचानक पार्किंग में तेज धमाका हुआ। नीचे जाकर देखा तो बिजली बोर्ड और स्कूटर जल रहा था। कुछ ही देर में पूरा स्कूटर जलकर खाक गया, सिर्फ ढांचा बचा। बता दें कि गाड़ी की बैटरी में तेज धमाका होने के बाद, आग लगी।

माता-पिता कुछ देर कमरे में फंसे रहे
कॉन्स्टेबल ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि माता-पिता अपने कमरे में फंसकर रह गए। आग के कारण वे सीढि़यों से भी नहीं उतर पा रहे थे। बता दें कि ये स्थिति लगभग 20 मिनट तक बनी रही। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी आ गई थी, लेकिन तब तक स्कूटर और बिजली का स्विच बोर्ड जल चुका था।
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 31 नए संक्रमित मिले; इस शहर में सबसे ज्यादा मामले