ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : पुलिस लाइन में हवलदार ने लगाई फांसी, लंबे समय से डिप्रेशन में था

पुलिस लाइन में एक हवलदार पूरन सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक पुलिस विभाग के MT शाखा में पदस्थ था। बता दें कि वे काफी समय से डिप्रेशन में था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लंबे समय से डिप्रेशन में था हवलदार

जानकारी के अनुसार, मृतक हवलदार का 15 साल पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उसके पैर का पंजा कट गया था। उसे चलने में काफी परेशानी होती थी। कुछ समय पहले अचानक गिरने और पैरालाइसिस के माइनर अटैक के बाद उसका हाथ भी बेजान हो गया था। जिस कारण से वे लगातार डिप्रेशन में था।

पुलिस लाइन में लगाई फांसी

बता दें कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात डीआरपी लाइन में अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर हवलदार पूरन सिंह गुर्जर ने जान दे दी। देर रात जब परिजन की उन पर नजर पड़ी तो वे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जब परिजन ने नब्ज टटोली तब तक पूरन की मौत हो चुकी थी।

ग्वालियर से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button