क्रिकेटखेल

IND vs SA 2nd T-20 : द. अफ्रीका की टीम इंडिया पर 4 विकेट से रोमांचक जीत, क्लासेन व मिलर ने लगाया पार

कटक में खेले गए Ind Vs SA के बीच दूसरे टी-20 मैच में द. अफ्रीका ने टीम इंडिया पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती तीन विकेट लेकर टीम की जीत की आस जगाई थी पर आखिरी ओवरों में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने द.अफ्रीका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक (81) रन बनाए और टीम को जीत के करीब लाकर आउट हो गए। इसके बाद जीत की औपचारिकता पूरी करने के लिए वेन क्रीज पर पहुंचे। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए।

खराब रही द.अफ्रीका की शुरुआत

टीम इंडिया की तरह ही द. अफ्रीका ने अपना पहला विकेट पहले ओवर में खो दिया। पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार की आखिरी गेंद पर हेंड्रिक्स (4) क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस (4) और छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रासी वान डर डूसन को पवेलियन (1) लौटा दिया। वहीं 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (35) को क्लीन बोल्ड कर दिया। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने क्लासेन (81) को और 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने वेन को आउट किया। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

कुछ इस तरह आउट हुए हेंड्रिक्स।

ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा। इसमें टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिर में 21 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, हर्षल पटेल 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

शॉट लगाते श्रेयस अय्यर
शॉट लगाते श्रेयस अय्यर।

पावरप्ले में भारत ने बनाए 42 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 42 रन बनाए। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहले ही ओवर में टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में बड़ा झटका लगा था। उसके बाद किशन और अय्यर ने पारी को संभाला और ईशान ने बीच के ओवरों में बड़े शॉट भी लगाए।

मैच देखने पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटक के बाराबाती स्टेडियम में बैल बजाकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button