क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs ENG 2nd Test : हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने टीम में किए दो बड़े बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें विशाखापट्टनम के एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भिड़ेंगी। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया को हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया अपनी पहली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। यह टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। जबकि, इंग्लैंड टीम अपने बढ़त को 2-0 करने के इरादे से उतरेगी।

टीम इंडिया के तीन स्टार प्लेयर बाहर

टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली पहले से ही टीम से बाहर हैं। वे हैदराबाद में पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और विकेटकीपर केएल राहुल चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं होगें। उनकी जगह सरफराज खान और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। वहीं, सिलेक्शन बोर्ड ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी है। बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव

वहीं, भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन समेत टीम में दो बदलाव हुए हैं। इंजर्ड जैक लीच की जगह 20 साल के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को शामिल किया है। वे अपना पहला टेस्ट खेलेगें। जबकि मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को टीम में मौका मिला है।

दूसरे टेस्ट के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें-IND vs ENG : टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट

संबंधित खबरें...

Back to top button