स्पोर्स्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भिड़ने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। किंग कोहली ने निजी कारणों के चलते यह फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाला है। इससे पहले विराट कोहली हैदराबाद टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक से ही उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ खूब रन उगलता है विराट का बल्ला
विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ विराट का बल्ला खूब रन उगलता है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1991 रन बनाए हैं। विराट का रिकॉर्ड हैदराबाद में काफी शानदार है, वे यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने हैदराबाद में अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक के साथ 379 रन बनाए हैं।
बीसीसीआई ने विराट के फैंस से की रिक्वेस्ट
विराट कोहली के इस फैसले को सपोर्ट करते हुए बीसीसीआई ने मीडिया और उनके फैंस से अनुरोध किया है कि वह इस दौरान उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों को लेकर अटकलें लगाने से बचें। विराट कोहली ने इसे लेकर रोहित शर्मा, मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से बात की।
विराट की जगह कौन आएगा बल्लेबाजी करने
नंबर 4 पर बैटिंग करने वाले कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अब टीम में उनकी गैरमौजूदगी में चौथे पर नंबर पर कौन बल्लेबाजी करने आएगा। यह सवाल बना हुआ है। उनकी गैरमौजूदगी में इंडिया के पास श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को एक-एक स्थान ऊपर ले जाने और केएस भरत या ध्रुव जुरेल को फ्रंटलाइन विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में लाने का विकल्प है।