क्रिकेटखेलताजा खबर

खुल गया टीम इंडिया के वर्ल्ड कप हारने का राज! पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा, कहा- टीम अपने ही बनाए प्लान में फंस गई

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को भारतीय फैंस अब भी नहीं भूले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से पराजित किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां छठी बार चैम्पियन बनी। वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। अब पूर्व गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने फाइनल में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि, भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पिच से छेड़छाड़ करने का नतीजा झेलना पड़ा। टीम अपने ही बनाए प्लान में फंस गई और पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर वर्ल्ड कप की हार का ठीकरा फोड़ दिया है।

रोहित-द्रविड़ पर कैफ ने किया बड़ा खुलासा

कैफ ने कहा- मैं वहां तीन दिन पहले से था, हमने काफी सारे लाइव शो किए और मैंने पिच का कलर बदलते हुए देखा है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए, पिच को देखा उसके चारों तरफ घूमे और फिर चले गए। दूसरे दिन भी वे आए और पिच को काफी देर तक देखते रहे। एक घंटा वहां बातचीत की और चले गए। तीन दिन तक यह लगातार हुआ है।

मैंने पिच का रंग बदलते देखा : कैफ

कैफ ने आगे कहा, मैंने पिच को अपना रंग बदलते हुए देखा। पिच पर पानी नहीं डाला जा रहा था, ट्रैक पर घास भी नहीं थी। भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धीमी पिच देना चाहता था। भले ही लोगों को विश्वास न हो, लेकिन यही सच्चाई है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराने का प्लान तो बनाया लेकिन टीम अपने ही प्लान में फंस गई। कैफ बोले, ‘ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज थे। उन्हें कमजोर बनाने के लिए भारत ने स्लो पिच बनवाई, लेकिन यही हमारी गलती थी।

भारत ने घरेलू जमीन का फायदा उठाना चाहा : कैफ

कैफ ने कहा, चाहे लोग कितना भी बोलें कि आईसीसी टूर्नामेंट में घरेलू फायदा नहीं उठा सकते। पिच क्यूरेटर अपना काम करता है। ये सब बकवास है। जब आप पिच के पास टहल रहे हो तो आप क्यूरेटर से बात करते ही हो और बोलते हो कि भाई थोड़ा घास कम कर दे। पानी कम डालना। दो ही लाइन तो बोलनी है। ये होता है। भारत ने घरेलू जमीन का ज्यादा फायदा उठाने के लिए पिच को इतना धीमा करा दिया कि यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया।

ये भी पढ़ें-एक साल में दो IPL की योजना बना रहा BCCI, T20 की जगह T10 हो सकता है फॉर्मेंट, चैयरमैन अरुण धूमल ने कहा- विंडो तलाश रहे

संबंधित खबरें...

Back to top button