क्रिकेटखेल

U-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हराया

भारत ने अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए थे। बता दें कि 31 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

8वीं बार फाइनल में भारत

टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ 8वीं बार अंजर-19 एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि जब भी भारत ने फाइनल खेला, हर बार जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम अब तक कुल 6 बार U-19 एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 2012 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप में विजेता घोषित किए गए थे।

कितने रनों का दिया टारगेट ?

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 244 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में टीम 38.2 ओवर में 140 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के लिए इस जीत के हीरो भारतीय गेंदबाज रहे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर नाकाम रहे।

खेल से संबंधित अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button