ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी की बोगी में लगी आग, रास्ते में रोकी गई ट्रेन; बड़ा हादसा टला

छतरपुर। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, उदयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में लवकुशनगर स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बोगी से देखते ही देखते तेज धूंआ निकलने लगा। ट्रेन को स्टेशन के पास ही आउटर में रोका गया और आग पर काबू पाया गया।

M1 कोच के पहिए के पास लगी आग

इंटरसिटी ट्रेन अपने तय समय के अनुसार उदयपुर से चलकर खजुराहो जा रही थी। तभी लवकुशनगर के पठा चितहरी स्टेशन के पास M1 कोच के निचले हिस्से में पहिए के पास आग लग गई। ट्रेन की बोगी से तेज धुआं निकलते देख ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। गनीमत रही की किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेन में बैठे यात्रियों ने ही घटना की जानकारी रेल कर्मचारियों को दी जिसके बाद ट्रेन को रोका गया।

कैसे लगी आग?

बोगी के निचले हिस्से में आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। रेल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है कि, अचानक से चलती ट्रेन में आग कैसे लगी। प्रबंधन इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि, कहीं किसी शरारती तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया है।

घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रेल कर्मचारियों ने तुरंत पानी के टैंकरों की व्यवस्था की और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कई घंटे रुकने के बाद ट्रेन खजुराहो के लिए रवाना हो हुई। ट्रेन में बैठे यात्री ने बताया की रेत, पानी और फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button