इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में रैकी कर डिक्की में रखा हुआ सोने का हार किया चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर हत्थे चढ़े आरोपी

इंदौर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा रैकी कर डिक्की से सोने का हार चोरी कर लिया गया, जिसके बाद बदमाश को पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उससे चोरी किए गए हार को बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से वह ज्वेलर्स के शॉप पर रैकी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मौका देख 3 तोले का सोने का हार चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हुए हैं।

क्या है मामला ?

सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि गजानन कॉम्प्लेक्स में 2 दिन पूर्व सराफा के एक व्यापारी किशोर संघवी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात 8 बजे करीब उनकी दुकान में काम करने वाला कारीगर तीन तोले के सोने का हार डिलेवरी देने निकला था। वहीं कारीगर द्वारा रानीपुरा से कुछ सामन खरीदना था। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी ने एक्टिवा की डिक्की से सोने का हार गायब कर दिया।

चोरी की घटना के बाद पुलिस को शिकायत मिली, जिसके बाद घटना स्थल के सीसीटीवी फूटे खंगाले गए। जिसमें दो बदमाश मोहम्मद आसिफ और अशरफ अली द्वारा उक्त घटना होना पाई गई। इलाके में मुखबिरों की सहायता से दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- हमास के हमलों से दहला इजराइल : एक भारतीय महिला घायल, 10 नेपाली छात्रों की मौत; 2 अभी भी लापता

संबंधित खबरें...

Back to top button