इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : आरोपी पति ने किया सरेंडर, 3 साल के मासूम के सामने की थी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। दरअसल, 17 जुलाई को आरोपी अनिल ने  अपने 3 साल के बच्चे के सामने ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही वो फरार चल रहा था। मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के लोधा कॉलोनी का है। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

छतरीपुरा थाना क्षेत्र के लोधा कॉलोनी में रहने वाले अनिल मंजे और पिंकी की शादी कुछ वर्षों पहले हुई थी। अनिल और पिंकी के तीन बच्चे थे। सोमवार 17 जुलाई को अनिल और पिंकी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अनिल घर से चला गया और शराब पीकर घर वापस आया। जिसके बाद फिर से पिंकी और उसके पति का विवाद हो गया। अनिल की मां द्वारा बीच में हस्तक्षेप किया गया, लेकिन अनिल और गुस्से में आ गया।

3 साल के मासूम ने दोस्त को बताया घटनाक्रम

शराब के नशे में अनिल ने घर में रखे चाकू से पिंकी पर वार किया और पिंकी का गला रेत दिया। घटना के वक्त कमरे में 3 साल का मासूम भी मौजूद था। 3 साल का मासूम रोते हुए घर से निकला और घर के पास बने मंदिर पर जाकर बैठ गया। वहां रोते हुए उसने अपने एक 10 वर्षीय दोस्त को बताया कि, मेरे पापा ने मेरी मम्मी को मार दिया है और उनके गले से काफी खून बह रहा है। जिसके बाद उसके दोस्त ने यह जानकारी अपने परिवार को दी और धीरे-धीरे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पिंकी घर के अंदर लहूलुहान अवस्था में थी लेकिन तब तक अनिल भाग निकला था।

अनिल को फांसी देने की मांग

अनिल ने हत्या करना कबूल कर लिया है। वहीं 3 वर्षीय मासूम के सामने हत्या होने की वजह से लोधा कालीन के रहवासियों द्वारा मंगलवार को पैदल मार्च निकाला गया और अनिल को फांसी देने की मांग की गई। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में में पूरा मामला चलाया जाएगा।

मृतिका पिंकी

आरोपी ब्याज पर रुपए चलाता

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अनिल मंजे और घर के समीप रहने वाली पिंकी का कई वर्षों पहले विवाह हुआ था। विवाह के बाद ही दोनों का किसी कारण से विवाद चलता रहता था। अनिल की बात की जाए तो वह ब्याज पर रुपए चलाता था जो कि रहवासियों द्वारा बताया गया।

(इनपुट- हेमंत नागले)

येे भी पढ़ें- इंदौर : चाकू से गला रेतकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी फरार; जानें वारदात की वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button