क्रिकेटखेल

सेंचुरियन में पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। बता दें कि सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है।

कितने रनों का लक्ष्य दिया ?

भारतीय टीम ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मेजबान टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। बता दें कि भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिलीं।

विराट ने SA में बनाया रिकॉर्ड

इस मैच को जीतकर विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वहीं भारत उसके मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाला एशियाई देश बन गया है।

दोनों टीमें

भारतीय टीम : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वान डेर डुसेन, तेम्बा बाउमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button