ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के कौशांबी में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच टक्कर, 7 वर्षीय मासूम सहित तीन की मौत, 6 अन्य घायल

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे-2 पर तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 वर्षीय मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 6 अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चालक को आ गई थी झपकी…

सिराथू के क्षेत्र अधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी कस्बा से एक बारात फतेहपुर जिले के हथगांव गई थी। आज सुबह बारात से वापस लौटते समय चालक को झपकी आ जाने के कारण कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

मृतकों की हुई पहचान

डॉक्टरों ने दिव्यांशी (7), हरेंद्र शर्मा (55) तथा राजकुमार (45) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों में से चार को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना दौरे पर पीएम मोदी : संगारेड्डी में 7200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया, बोले- मैं विपक्ष की आंखों में चुभता हूं… श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की

संबंधित खबरें...

Back to top button