खेल

Asian Hockey Championship: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से दी मात, टूर्नामेंट में दूसरी जीत, हरमनप्रीत ने दागे दो गोल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेले जा रहे एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पड़ोसी देश को 3-1 से मात दी।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, स्पेशल डांस से हुआ स्वागत, BCCI ने शेयर किया सफर का वीडियो

भारत को मिले दो पेनल्टी कॉर्नर

भारत ने अपने तीसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया। हरमनप्रीत सिंह भारत की जीत के हीरो रहे जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए 2 गोल दागे। वहीं, एक गोल आकाशदीप सिंह की स्टिक से आया। इस पूरे मैच में भारत ने शुरु से ही अपना दबदबा कायम रखा लेकिन कुछ मौकों पर पाकिस्तान भारत के डिफेंस को भेदने में कामयाब रहा। हालांकि पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 1 गोल ही आ सका।

2018 में भारत और पाक बने थे संयुक्त विजेता

बता दें, भारत ने इस टूर्नामेंट में कोरिया के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से आगाज किया था जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 9-0 से करारी पटखनी दी थी। मस्कट में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2018 में फाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button