ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में ट्रिपल मर्डर : दो पक्षों के विवाद में चली गोली, फायरिंग में 3 लोगों की मौत; गांव में तनाव का माहौल

भिंड। जिले की मेहगांव तहसील के गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई। इस गोलीबारी में एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई। ये घटना मेहगांव के पचेरा गांव की है। झगड़े की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही मेहगांव पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।

चुनावी रंजिश को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, ये घटना मेहगांव से करीब 4 किमी दूर स्थित पचेरा गांव में हुई है। यहां चुनावी रंजिश को लेकर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके तबातोड़ फायरिंग होना शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से हाकिम (55) पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, पिंकू (35) पुत्र हरगोविंद त्यागी, गोलू (24) पुत्र महेश त्यागी निवासी पचेरा की मौत होना बताया जा रहा है।

गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। फिलहाल, पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

परिजनों ने किया बीएमओ के घर पर पथराव

गोली लगने के बाद तीनों युवकों को परिजन मेहगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, मेहगांव अस्पताल में बीएमओ उपस्थित नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों ने उनके आवास पर पथराव कर दिया। इसके बाद परिजन तीनों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इधर, मेहगांव अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रेम सिंह गुर्जर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही 2 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे युवक की रास्ते में मौत होना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: भिंड : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, घेराबंदी देख कुएं में फेंके हथियार; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें… 

संबंधित खबरें...

Back to top button