ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : रायसेन और मऊगंज में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथियों को आए चक्कर, मंत्री प्रभुराम चौधरी भोपाल और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा रेफर

मध्य प्रदेश में ध्वजारोहण के बाद दो जिलों में मुख्य अतिथियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चक्कर आ गए। वहीं रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को चक्कर आ गए और वह मंच पर गिर पड़े। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत बिगड़ी

नवगठित जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। ध्वजारोहण करने के बाद उनकी अचानक तबीयग बिगड़ गई और संबोधन देते समय चक्कर आ गया। विधानसभा अध्यक्ष बेहोश होकर गिरने लगे, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। मौके पर मेडिकल टीम ने जांच की। जिसके बाद उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया। सीएम राइज स्कूल के ग्राउंड में यह घटना हुई।

मंच पर अचानक चक्कर खाकर गिर गए स्वास्थ्य मंत्री

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रायसेन जिले में स्वतंत्रता दिवस की मुख्य परेड में मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के बाद प्रभुराम चौधरी को अचानक चक्कर आ गए और वह मंच पर गिर पड़े। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को उपचार के लिए रायसेन जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- MP में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : लाल परेड मैदान में CM शिवराज ने फहराया तिरंगा, तारा सिंह के गेटअप में महू पहुंचे सनी देओल

संबंधित खबरें...

Back to top button