क्रिकेटखेल

IND vs SL U-19 Asia Cup: भारत के युवा सितारों ने जीता U-19 एशिया कप; श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, रिकॉर्ड 8वीं बार बना चैंपियन

आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्षा से बाधित फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया था।

102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला

डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए।

बारिश के कारण कम किए ओवर

बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया। अंडर-19 एशिया कप के 9 एडिशन में भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। 2012 में केवल उसे संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। भारत अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में अबतक एक बार भी नहीं हारा है।

ये भी पढ़ें: U-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button