क्रिकेटखेल

IND vs SA 5th T-20 : बारिश फेरा टीम इंडिया के सपने पर पानी, 2-2 से बराबर रही सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को 5वां टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश ने मैच में दो बार खलल डाला। पहले टॉस के बाद बारिश की वजह से 50 मिनट तक मैच रुका रहा। शाम 7 बजे से मैच शुरू होने की जगह 7 बजकर 50 मिनट पर मैच की शुरुआत हुई। 1-1 ओवर दोनों पारियों से काटे गए और मैच 19 ओवर का होना था।

हालांकि, भारतीय पारी के 3.3 ओवर के बाद ही दोबारा बारिश शुरू हुई और इसके बाद यह रुकी नहीं। जब दोबारा बारिश की वजह से मैच रुका, तब टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। ईशान किशन सात गेंदों पर दो छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।

मैच में फिर आई बारिश, खेल रोके जाने तक भारत 28/2

मैच में फिर बारिश शुरू हो गई है और इस कारण खेल को फिर से रोक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय तक भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट 28 रन बना लिए हैं। कप्तान ऋषभ पंत एक रन पर नाबाद हैं जबकि श्रेयस अय्यर को अभी अपना खाता खोलना बाकी है। ईशान किशन (15) और ऋतुराज गायकवाड़ (10) पवेलियन लौट चुके हैं।

भारत को दूसरा झटका

4 ओवर में 27 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। लुंगी एनगिडी ने मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को ड्वेन प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया। ऋतुराज 12 गेंदों पर 10 रन बना सके। इस टी-20 सीरीज में ऋतुराज का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में वह फेल रहे हैं। पांच मैचों में ऋतुराज के नाम सिर्फ एक अर्धशतक है। फिलहाल श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।

ईशान किशन हुए बोल्ड

दूसरे ओवर में 20 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। लुंगी एनगिडी ने ईशान किशन को क्लीन बोल्ड किया। वह 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसमें दो छक्के शामिल हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं।

50 मिनट देरी से शुरू हुआ मैच

भारी बारिश की वजह से 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ मुकाबला। अंपायर्स ने दोनों टीमों के एक-एक ओवर घटा दिए हैं। यानी 19 ओवर का मैच होगा। पारी समाप्त होने पर टीमों को 10 मिनट का समय मिलेगा। टॉस के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी। इसलिए अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतः ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीकाः रेजा हेन्ड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस,मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले मैच में चोट लग गई थी। बावुमा की जगह केशव महाराज पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button