क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल! सेमीफाइनल में टीम इंडिया को दिखाना होगा कमाल

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है।

फाइनल में पाक, अब भारत की बारी

भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से ही फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान तो न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गया है, अब भारत की बारी है। टीम इंडिया गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेलने उतरेगी। पाक की जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की उम्मीद बढ़ गई है।

रोहित शर्मा और बाबर आजम।

भारत-पाक के बीच होगा महामुकाबला!

सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को अगर भारतीय टीम इंग्लैंड टीम को हरा देती है तो फिर महामुकाबले का मंच तैयार हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले भी 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टकरा चुकी हैं। जोहानिबर्ग में हुए उस फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से पराजित किया था। वह मुकाबला आज भी क्रिकेट फैन्स के जेहन में है।

13 साल बाद फाइनल में पहुंचा पाक

पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तानी टीम 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थीं और खिताब भी जीता था।

न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 152 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 53 और केन विलियमसन ने 46 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

153 रनों का पीछा करते हुए बाबर और रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी। आज खेले गए सेमीफाइनल में ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। अंत में हारिस रऊफ ने 30 रन की पारी खेल पाकिस्तान को जीत के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2022 : 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button