क्रिकेटखेल

Under-19 Women’s T-20 World Cup 2023 : भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड 17.1 ओवर में 68 रन ही बना सकी। जवाब में 14 ओवर में 3 विकेट पर भारत ने टारगेट हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया।

पहली अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहली बार ही विमेंस का अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित कराया। इस T-20 फॉर्मेट में के टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली थी। इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनी।

BCCI सचिव की इनाम की घोषणा

BCCI सचिव जय शाह ने महिला U-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा की। साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।

भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब

भारतीय अंडर-19 विमेंस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन पर नाबाद रहीं। वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली। कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया। उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमटी

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए महज 69 रनों का टारगेट मिला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले। वहीं, एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहीं।

भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा ने भी 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, टाइटस साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव।

इंग्लैंड : ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हेना बेकर।

भारत का ऐसा रहा सफर

  • साउथ अफ्रीका को सात विकेट से दी मात (ग्रुप मैच)
  • यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
  • स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
  • श्रीलंका को सात विकेट से हराया
  • न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 8 विकेट से रौंदा
  • फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng U-19 T20 World Cup : आज साल का पहला वर्ल्ड कप जीतने उतरेंगी बेटियां, जानें कब-कहां देखें मैच

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button