
यूपी के हाथरस में शुक्रवार देर रात डंपर ने 7 कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ा। वहीं अब मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। कांवड़ियों के शव ग्वालियर लाए गए हैं। ग्रामीणों और परिजनों ने बड़ागांव खुरैरी हाईवे पर सभी 6 शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। ये सभी हरिद्वार से गंगाजल भरकर ग्वालियर लौट रहे थे।
वाहनों की लगी लंबी कतार
उधर मृतकों के शव उटीला पहुंचे तो स्वजनों का गुस्सा भड़क उठा। स्वजनों ने शवों कसे बड़ागांव हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर, जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। वहीं जिस डंपर ने कांवड़ियों को कुचला वो भी ग्वालियर के ठाकुर ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है, पुलिस ने चालक प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है। डंपर गिट्टी सिकंदराराऊ में गिट्टी खाली कर वापस ग्वालियर लौट रहा था।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में जबर सिंह (28), रनवीर सिंह (30), मनोज पाल सिंह (30), रमेश पाल (30), नरेश पाल (45) और विकास की मौत हुई है। हाथरसडीएम रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। हादसे में 1 घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना पर CM ने जताया दुख
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कांवड़ियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! ।। ॐ शांति।।
ये भी पढ़ें: यूपी के हाथरस में दर्दनाक हादसा: हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत