क्रिकेटखेलताजा खबर

IND VS ENG 3rd Test : यशस्वी की सेंचुरी और शुभमन की फिफ्टी से टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर पहुंची,  322 रन की हुई लीड, टीम इंडिया का स्कोर 196/2 

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कंफर्ट जोन में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद जहां अंग्रेज बल्लेबाजों की पारी जल्दी समेट दी, वहीं दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के जोरदार शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं और उनकी टोटल लीड 322 रन की हो गई है। फिलहाल दो दिन का खेल बचा है और अब इस मैच का नतीजा आना तय माना जा रहा है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में दो मैच हुए हैं और एक-एक मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं। फिलहाल टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 65 रन बनाकर और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पहले सिराज के चौके से सिमटी इंग्लैंड

इससे पहले अंग्रेज बल्लेबाजों ने कल के स्कोर 2 विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया। उनकी सबसे बड़ी उम्मीद बेन डकेट थे जो कल के शतकवीर थे। कल की तरह मेहमान बल्लेबाज आज प्रदर्शन नहीं कर सके और इंग्लिश पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बेन डकेट के 153 रनों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी अन्य बल्लेबाज फिफ्टी का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। कल के स्कोर में केवल 117 रन जोड़कर इंग्लैंड की टीम के 8 विकेट गिर गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में केवल 319 रन बनाए और इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी में 126 रनों की लीड मिली थी। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 और अश्विन एवं बुमराह को 1-1 विकेट मिल सका।

फिर जायसवाल ने जड़ा “यशस्वी” शतक

इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी। रोहित और यशस्वी ने ओपनिंग करते हुए टीम को ठोस शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन 19 के निजी स्कोर पर रोहित को जो रूट ने पगबाधा कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 30 रन था। इसके बाद यशस्वी का साथ देने शुभमन गिल उतरे। जायसवाल ने इसके बाद तेज बैटिंग शुरू कर दी जबकि शुभमन ने एक छोर पर एंकर का रोल निभाया। जायसवाल ने वन डे स्टाइल में अपना शतक पूरा किया।

 

उन्होंने महज 121 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। हालांकि 104 के स्कोर पर वे मांसपेशियों के खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद शुभमन ने अपना फिफ्टी पूरी की। उनका साथ देने आए रजत पाटीदार का फ्लॉप शो लगातार जारी रहा। दूसरी पारी में वे खाता भी नहीं खोल पाए। वे हार्टले का शिकार होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव को भेजा गया। कुलदीप और शुभमन ने दिन के बचे हुए अंतिम ओवर सुरक्षित निकाल दिए।

 

ये भी पढ़ें – IND VS ENG 3rd Test : रोमांचक हुआ तीसरा टेस्ट, भारत के 445 के जवाब में इंग्लैंड 207/2, डकेट का तूफानी शतक

संबंधित खबरें...

Back to top button