
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक के बाद यश ठाकुर (30 रन देकर 5 विकेट) और क्रुणाल पंड्या (11 रन देकर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। एलएसजी ने स्टोइनिस के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाकर गेंदबाजों की बदौलत इस छोटे से लक्ष्य का बचाव भी किया।
गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई तो वहीं, गुजरात टाइटंस सातवें स्थान पर पहुंच गई है।