
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया, जो तड़के मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए। इलाके में तलाश जारी है।
J-K encounter: 5 foreign terrorists killed in Kupwara, search operation on
Read @ANI Story | https://t.co/QKw8Y28gXD#JammuAndKashmir #Kupwara #Terrorists #Encounter pic.twitter.com/DwPl1yH3fu
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2023
सुरक्षाबल अलर्ट पर
इधर, जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि आतंकी अपने मंसूबो में कामयाब न हो पाए। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया होने से आतंकी बेचैन हैं और यह वजह है कि वो सुरक्षाबल और गैर-स्थानीय मजदूरों को टारगेट करने की साज़िश रच रहे हैं। एजेंसियों ने कुछ पाकिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट भी जम्मू कश्मीर में ट्रैक की है।
सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश की थी नाकाम
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने गुरुवार (15 जून) को घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। सेना की सरला बटालियन ने पुंछ जिले के अग्रिम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की थी।

अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में AK-74, 9 मैगजीन, 468 राउंड, दो 7.62 एमएम पिस्टल, चार मैगजीन, 60 राउंड, छह ग्रेनेड, दो खंजर, दो बैग, पाउच, फावड़ा, वायर कटर और पुलर शामिल थे। इसके अलावा, स्मार्टफोन, गार्मिन एट्रेक्स, सोलर चार्जर, चार्जिंग केबल के साथ पावर बैंक, चार बैटरी, दो ट्राउजर, शर्ट, रेन कैप, हाथ के दस्ताने, मोजे, स्विमिंग गॉगल, अंडरगारमेंट, मास्क भी जब्त किए।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सेना ने पाकिस्तान निर्मित हथियार, बारूद बरामद किए