
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होने वाला है। भारतीय फैन्स के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से रवींद्र जडेजा को फिट घोषित करते हुए उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी गई है। वह नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। रवींद्र जडेजा चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम से बाहर थे और वापसी की इंतज़ार में थे।
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर।
- दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली।
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला।
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद।
जडेजा ने खेला था एशिया कप
गौरतलब है कि जडेजा ने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में खेला था। 34 वर्षीय हरफनमौला को वहां लगी घुटने की चोट की सर्जरी करवानी पड़ी। इसके कारण वह 5 माह तक क्रिकेट से दूर रहे। जडेजा ने 24-27 जनवरी को खेले गए रणजी मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट पिच पर वापसी की। जडेजा ने इस मैच में 41.4 ओवर फेंके और दूसरी पारी में 7 विकेट भी झटके, जिसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी गई।
9 फरवरी से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा, जबकि अन्य 3 मैच क्रमश: दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है।
टेस्ट सीरीज के लिए संभावित दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुेशन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।