इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी साल में आखिर “क्यों” मन की बात का 100 वां एपिसोड बना इवेंट की वजह ?, कौन-कौन से दिग्गज पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच ?, जानिए इस खबर के जरिए

भोपाल। रविवार को अवकाश होने के बाद भी राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में सुबह से ही बीजेपी के कार्यकर्ता बेहद मसरूफ नजर आए। इसकी वजह थी बीजेपी का चुनावी साल में पहला बड़ा आयोजन, जिसे एक साथ 25 हजार स्थानों पर आयोजित किया गया। प्रदेश भर में शहरी और ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 100 वां एपिसोड सुनने के साथ ही आयोजन स्थल पर आम जनता को भी लाने की जवाबदेही कार्यकर्ताओं के कांधों पर थीं। इसके साथ ही बीजेपी ने इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए सभी दिग्गजों की ड्यूटी लगाई।

मन की बात के पीछे की इनसाइड स्टोरी

विगत कुछ दिनों से पार्टी को मिल रहा चुनावी फीडबैक चिंता का सबब बना हुआ था। ऐसे में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को न केवल अपनी ताकत दिखानी है , बल्कि एकता का संदेश भी आम जनता और अपने कार्यकर्ताओं को देना है। यही वजह थी कि विगत दिनों पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में इस आयोजन की रणनीति बनाई गई। बैठक में ये तय किया कि इस आयोजन में पार्टी के हर एक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए।

मन की बात सुनने से पहले कार्यकर्ता का सम्मान करते वीडी शर्मा

इसके साथ ही फिलहाल पार्टी से नाराज चल रहे कार्य.कर्ताओं को भी इस इवेंट में ससम्मान आमंत्रित कर उनकी नाराजगी भी दूर करने की कोशिश की गई। यही वजह रही कि मन की बात के 100 में एपिसोड पर होने वाले आयोजनों को लेकर प्रदेश बीजेपी संगठन पहले दिन से ही बेहद सक्रिय था।

जानिए किन नेताओं ने कहां सुनी मन की बात..

प्रदेश बीजेपी के तमाम आला नेता मन की बात सुनने के लिए अलग अलग स्थानों पर भेजे गए। प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूछ नंबर तीन पर कार्यकर्ताओ के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनी। वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन के जीवाजीगंज के वीर सावरकर वार्ड में मन की बात सुनने पहुंचे।

सफाई कर्मियों के साथ बैठकर मन की बात सुनतीं भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंहऔर महापौर मालती राय

इसके अलावा बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उज्जैन ग्रामीण, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने श्रीधाम, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला जिले के बिछिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने छतरपुर और प्रहलाद पटेल ने दमोह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मन की बात का 100 वां एपिसोड सुना। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज के आयोजन में एमपी नहीं आ सके, उन्होंने दिल्ली के कालकाजी इलाके में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी।

ये भी पढ़ें – प्रदेश बीजेपी संगठन में चुनावी फेरबदल, पूर्व मंत्री को बनाया उपाध्यक्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी भी बदले

संबंधित खबरें...

Back to top button