भोपालमध्य प्रदेश

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कल भोपाल दौरे पर, संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में होंगे शामिल

भोपाल। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एक दिवसीय दौरे पर 9 मार्च को भोपाल में रहेंगे। वे यहां विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से आयोजित संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार (2021) वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें: सरसवाही सोसायटी का सेल्समैन निकला करोड़पति; लोकायुक्त ने घर पर मारा छापा, डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली

समारोह में इनका होगा सम्मान

मध्य प्रदेश विधानसभा की तरफ से बुधवार को संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कारों के आयोजन में सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक तथा संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान होगा। इसके पूर्व 2008 में उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण हुए थे।

ये भी पढ़ें: MP Transfer : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, सीहोर से हटाए गए समीर यादव, देखें लिस्ट

सीएम समेत ये रहेंगे उपस्थित

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ओम बिरला के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा समस्त विधायकगण उपस्थित रहेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button