ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP : शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले, 30 जून के बजाय 7 जुलाई तक होंगे ट्रांसफर, खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में नए मेडिकल कॉलेज भी मंजूर

भोपाल – शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में आज ट्रांसफर अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया। मंत्रालय की जगह सीएम हाउस में हुई बैठक में ये तय किया गया कि अब 30 जून के बजाय 7 जुलाई तक ट्रांसफर हो सकेंगे। पिछली बैठक में 15 जून से लेकर 30 जून तक तबादले करने का निर्णय लिया गया था। कैबिनेट बैठक से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी को राष्ट्रीय जल पुरस्कार हासिल होने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए जल संसाधन, ग्रामीण विकास और नर्मदा घाटी विभाग की टीम को बधाई दी। बैठक में दीनदयाल रसोई के नाम में परिवर्तन का प्रस्ताव आया, जिसे खारिज कर दिया गया। सीएम शिवराज ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव आया था लेकिन इसमें परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है।

6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मंजूरी

प्रदेश में खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी स्वीकृति शिवराज मंत्रिमंडल ने दी है। इसके साथ ही सीहोर जिले की भेरुन्दा सीप अम्बर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना के दूसरे फेस के लिए 190 करोड़ की मंजूरी आज मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इलाके की 13 हजार 457 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी, जिसका फायदा 24 गांवों को मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चौथे चरण के लिए 17 सौ करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए। इसके अलावा 33 नए CM राइज स्कूल बनाने के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति भी कैबिनेट ने दे दी।

यह अहम निर्णय भी हुए

  • RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि
  • 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति
  • दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी
  • 24 हजार करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति
  • MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट का फैसला
  • पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को आगामी पांच साल तक संचालित किए जाने को स्वीकृति
  • MSP पर फसल खरीदी के दौरान मंडी शुल्क के साथ निराश्रित शुल्क के भुगतान पर मिलेगी छूट, ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन पर भी लागू

ये भी पढ़ें – दतिया एक्सीडेंट अपडेट : नदी में गिरा ट्रक, 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत; CM शिवराज ने की सहायता राशि देने की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button