अन्यमनोरंजन

मूसेवाला की हत्या के बाद सिंगर Mika Singh की बढ़ी सुरक्षा, करीबी दोस्त थे दोनों; जानें इन दिनों कहां हैं मीका

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जोधपुर में सिंगर मीका सिंह की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीका सिंह इन दिनों जोधपुर में अपने रियलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं। ये शूट 7 जून को खत्म होगा। मूसा की हत्या के बाद उसके खास दोस्तो में शुमार मीका को जोधपुर कमिश्नर ने तगड़ी सुरक्षा दी है।

मीका ने नहीं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

DCP भुवन भूषण यादव ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिंह को ऐहतियातन सुरक्षा दी गई है। हालांकि मीका की ओर से कोई डिमांड नहीं की गई थी। कुछ पुलिसकर्मियों को होटल के अंदर भी तैनात किया गया है।

मीका सिंह के करीबी थे सिद्धू मूसेवाला

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मीका सिंह के बेहद करीबी दोस्त थे। जोधपुर में स्वयंवर मीका दी वोटी रियलिटी शो की शूटिंग पिछले 3 सप्ताह से चल रही है। सोशल मीडिया पर मीका द्वारा मूसेवाला की हत्या को लेकर लगातार निंदा के बाद होटल द उम्मेद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी होटल के बाहर तैनात किए गए हैं और चेतक गाड़ी लगातार होटल के आसपास राउंड करेगी।

मीका ने सोशल मीडिया पर की निंदा

मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह ने लॉरेंस ग्रुप की लिखी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि इस पेज को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार पोस्ट करके हत्या की निंदा की। साथ ही लॉरेंस के फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए उन्होंने ऐसे फेसबुक पेज को बैन करने की बात कही। मीका के ट्वीट के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट हो गई।

सुरक्षा में 50 जवान तैनात

ट्वीट में मीका सिंह ने कहा कि क्यों सोशल मीडिया पर हत्या कर इसका बखान करने वालों को पकड़ा नहीं जाता। ऐसे पेज क्यों बैन नहीं होते? उनका कहना था एक दूसरे पर आरोप लगाने से बेहतर इन बेवकूफ लोगों को पकड़ना है।

मीका के ट्वीट के बाद सोमवार देर रात 50 जवानों का जाब्ता होटल भेजा गया था। केवल स्टाफ और शूटिंग क्रू मेंबर को होटल में जाने दिया जाएगा। शूटिंग तक बाकी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button