क्रिकेटखेलताजा खबर

ICC T20 Ranking : आईसीसी ने जारी की टी-20 रैंकिंग, बल्लेबजी रैंक में टॉप 5 में तीन भारतीय, वरुण ने बिखेरा जलवा

स्पोर्ट डेस्क। बुधवार को आईसीसी  ने नई रैंकिंग जारी की है। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी की वजह से शर्मा टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रैकिंग में टॉप पर ट्रैविस हेड और तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं। जारी रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल है। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

शतक की वजह से टॉप-2 में अभिषेक

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। जिसमें भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के खिलाफ अपने बेहतर प्रदर्शन से उन्होंने 829 रेटिंग पॉइंट्स की छलांग लगाई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी-20 मैच में 135 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे। अभिषेक ने महज 37 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिस वजह से वो ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर-2 पर जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके आलावा नबंर-3 पर तिलक वर्मा मौजूद हैं। तिलक को एक स्थान का घाटा हुआ है। वहीं, सूर्यकुमार यादव भी रैंकिंग में नंबर-5 पर मौजूद हैं।

मैन ऑफ द सीरीज रहे वरुण

वरुण चक्रवर्ती ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अपना जलवा बिखेरा। वरुण ने इस पांच मैच की सीरीज में 14 विकेट लिए। उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वरुण ने बॉलर्स रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाई। अब वे नंबर-6 से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टी-20 सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें 6 फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है। ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजी की टॉप लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने फिर से अपना कब्जा जमा लिया और उन्होंने नंबर-1 गेंदबाज का स्थान हासिल कर लिया है।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक का कब्जा

टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग के पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने चौथे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर एक शानदार अर्धशतक बनाया था। पंड्या ने 30 बॉल पर 53 रन की पारी खेली थी। दूसरे पायदान पर नेपाल के दीपेंद्र ऐरी हैं।

आईसीसी टी-20 बैटर रैंकिंग

क्रम देश खिलाड़ी अंक
01 ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड 855
02 भारत अभिषेक शर्मा 829
03 भारत तिलक वर्मा 803
04 इंग्लैंड फिल सॉल्ट 798
05 भारत सूर्यकुमार यादव 738
06 इंग्लैंड जोस बटलर 729
07 पाकिस्तान बाबर आजम 712
08 श्रीलंका पथुम निस्सांका 707
09 पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान 704
10 श्रीलंका कुसल परेरा 675

आईसीसी टी-20 बॉलर रैंकिंग

क्रम देश खिलाड़ी अंक
01 वेस्टइंडीज अकील हसन 707
02 इंग्लैंड आदिल राशिद 705
03 भारत वरुण चक्रवर्ती 705
04 श्रीलंका वानिंदु हसरंगा 698
05 ऑस्ट्रेलिया एडम जम्पा 694
06 भारत रवि बिश्नोई 671
07 श्रीलंका महीश थीक्षणा 665
08 अफगानिस्तान राशिद खान 664
09 भारत अर्शदीप सिंह 652
10 इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर 640

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : एग्जिट पोल में भाजपा ने मारी लंबी छलांग, AAP की सीटें घटने का अनुमान, कांग्रेस महज एक सीट पर सिमटी

संबंधित खबरें...

Back to top button