
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। चांदा क्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि जिन लड़कियों की मौत हुई है वे रिश्ते में मौसेरी बहने थीं। पुलिस ने सोमवार को जानकारी की। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
सोते समय हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात सुनावा गांव की है। जब 8 वर्षीय राधिका और उसकी मौसेरी बहनें दर्पण (10), 17 वर्षीय जुड़वां बबीना और बीना सो रही थीं। गलाहिता गांव की रहने वाली राधिका सुनावा गांव में अपनी मौसी से मिलने आई थी। देर रात जब लड़कियों की चीख-पुकार सुनी तो परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को दीवार गिरने के बारे में पता चला।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बारामूला के सोपोर इलाके में विस्फोट, 4 लोगों की मौत
परिजनों ने बच्चियों को मलबे से बाहर निकाला और प्रतापपुर कमैचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां दर्पण को मृत घोषित कर दिया गया। राधिका को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बबीना के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि बीना को मामूली चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें- सपा सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा रद्द