ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पतियों का दर्द- पत्नियों के शराब पीने की लत से पारिवारिक जिंदगी बर्बाद हो रही… इससे सेविंग्स पर भी पड़ रहा असर

फैमिली कोर्ट में बीते 10 माह में पहुंचे 4 मामले

पल्लवी वाघेला- भोपाल। पति के शराब पीने के कारण विवाद के मामले फैमिली कोर्ट में अक्सर आते हैं। लेकिन पिछले दस माह में चार ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें पति अपनी पत्नियों के शराब पीने की लत से परेशान हैं। चारों मामले उच्च और उच्च मध्यम वर्गीय परिवारों के हैं। एक मामले में पति का आरोप है कि पत्नी शराब के नशे में हंगामा करती है। दूसरे में पति को अच्छा नहीं लगता कि पत्नी उसके दोस्तों के साथ बैठकर पीने लगती है। वहीं, पतियों की शिकायत यह भी है कि यह शौक उनकी जेब पर भी भारी पड़ रहा है।

पति ने पीने के लिए दबाव बनाया

शहर के एक बड़े कारोबारी परिवार के युवक की शादी करीब दस साल पहले हुई थी। वर्तमान में दंपति इंदौर में रहते हैं। पति की शिकायत है कि पत्नी नशेड़ी बन चुकी है। वहीं पत्नी के मुताबिक बेटे के जन्म के बाद से ही पति ने खुद उसे पार्टीज में कॉकटेल पीने के लिए दबाव बनाया।

महंगा पड़ता है शौक

अन्य दो मामलों में पतियों ने कहा कि पत्नियां शराब के शौक में आए दिन पार्टी करती हैं। समझाने पर कहती हैं कि अहाते में तो जा नहीं सकते। एक मामले में पति ने कहा कि घर में उसके माता-पिता भी हैं। ऐसे में घर में पार्टियों से परिवार परेशान है। सेविंग्स भी प्रभावित हो रही हैं।

ऐसे मामले काउंसलिंग में हैं। पत्नियों का कहना है कि पति ने ही उन्हें लत लगवाई। वहीं पति के मुताबिक उन्होंने नहीं सोचा था कि पत्नियां लत का शिकार हो जाएंगी। काउंसलिंग कर रिश्ते को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। – ऋतु पटवा, काउंसलर, फैमिली कोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button