
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में आवेदक ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी।
क्या है पूरा मामला ?
आगर मालवा जिले के कानड़ निवासी रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर थाना प्रभारी के रिश्वत लेने की शिकायत की थी। इस दौरान आवेदक ने थाना प्रभारी मुन्नी परिहार पर दबाव बनाकर सट्टा चलवाने का आरोप लगाया था। बता दें कि सट्टा चलाने के एवज में टीआई हर महीने 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले रही थी।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, बैठक में दिए ये अहम निर्देश
लोकायुक्त DGSP के नेतृत्व में कार्रवाई
लोकायुक्त डीजीएसपी राजकुमार शराफ के नेतृत्व में सोमवार को टीम का गठन कर थाना प्रभारी को ट्रैप किया गया है। लोकायुक्त उज्जैन डीएसपी सुनील तालान, टीआई राजेंद्र वर्मा, आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर ने थाना कानड़ में टीआई मुन्नी परिहार को आवेदक से 29 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा।
लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में हुआ था नुकसान
कानड़ थाना प्रभारी ने आवेदक से पिछले महीने के बाकी 9 हजार और चालू महीने के 20 हजार के हिसाब से कुल 29 हजार रुपये की मांग की थी। आवेदक के अनुसार उसे कोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुकसान हुआ था। जिसके बाद साल 2021 में उसने सट्टा चलाया था। इसके लिए टीआई दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही थी और हर महीने 20 हजार रुपये लेती थी।
ये भी पढ़ें- 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे उज्जैन, इस सम्मेलन में लेंगे हिस्सा; बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे