
हरियाणा के जींद में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जींद के गांव कंडेला के निकट जींद-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 17 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा जींद कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास हुआ। बताया जा रहा मृतक हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रक और पिकअप गाड़ी की आमने सामने से टक्कर हो गई। पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। सभी मृतक हिसार के नारनौद के बताए जा रहे है। मृतकों में 15 से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल हैं।
अस्थि विसर्जन करने गए थे परिवा
र के 23 लोग
जानकारी के मुताबिक, गांव नारनौंद निवासी प्यारेलाल की मौत हो गई थी। उसके परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए पिकअप में सवार होकर गए थे। मंगलवार सुबह लौटते समय हादसा हो गया। हादसे में नारनौंद निवासी चन्नो (45), शीशपाल (39), अंकुश (15), धन्नों (70), सूरजी (65) और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। जो पंजाब का रहने वाला है। इसके अलावा पिकअप में सवार 17 लोग घायल हो गए।

ट्रक चालक फरार
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, ट्रक जींद से कैथल की ओर जा रहा था। टक्कर आमने सामने हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।