ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में जहरीली शराब का कहर : मोतिहारी में 16 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

मोतिहारी। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में राज्य के मोतिहारी में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हो चुकी है, कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। सभी का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

शुक्रवार शाम तक 8 लोगों की हुई थी मौत

मोतिहारी जिले के लक्ष्मीपुर में गांव में शराब का कहर दिखा है। बताया जा रहा है कि, गेहूं काटने के बाद सभी ने शराब पी थी। जिसके बाद गुरुवार रात से ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 लोगों ने शुक्रवार शाम को ही दम तोड़ दिया था। वहीं शनिवार सुबह यह आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया।

इनकी हुई मौत

मृतकों में लखमीपुर निवासी रामेश्वर राम (35), ध्रुप पासवान (48), अशोक पासवान (44), छोटू कुमार (19), जसीनपुर निवासी अभिषेक यादव (22), ध्रुप यादव (23), मैनेजर सहनी (32), गोखुला निवासी जोखू सिंह (50), लक्षण मांझी (33), मथुरापुर निवासी नरेश पासवान (24), धवई नन्हाकार हरसिद्धि निवासी सोना लाल पटेल (48), माधवपुर हरसिद्धि निवासी मनोहर यादव, पहाड़पुर थाना के मठ लोहियार निवासी परमेंद्र दास, नवल दास, पहाड़पुर थाना के बलुआ निवासी टुनटुन सिंह और भूटन मांझी शामिल हैं।

सीएम नीतीश ने कहा था- जहरीली शराब पीएंगे तो मरेंगे ही…

बिहार में जहरीली शराब की वजह से हो रही मौतों को लेकर भाजपा ने विधानसभा में शीत सत्र के दौरान नीतीश सरकार को घेरा था। इस दौरान सीएम नीतीश ने जवाब देते हुए कह दिया था कि “जो पीएगा, वो मरेगा।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि, ”जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। शराब पीना तो गलत है ही। लोगों को सचेत रहना चाहिए। जहरीली शराब पीएंगे तो मरेंगे ही ना। मैंने महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है। इसमें सभी पार्टियों का भी समर्थन था।”

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौतों पर घिरे बिहार के सीएम: BJP ने मांगा इस्तीफा, नीतीश बोले- ‘जो पिएगा, वह मरेगा’

संबंधित खबरें...

Back to top button