
पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पेश किया गया। जिसे सर्व सम्मति से पास कराने के बाद अब विधान परिषद में रखा जाएगा। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बिल को अपना समर्थन दिया है। इसमें आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताव है।
इस बिल के मुताबिक, बिहार में अब पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 65% आरक्षण मिलने का प्रावधान है। अभी बिहार में इन वर्गों को 50% आरक्षण मिलता है। EWS को 10% आरक्षण इससे अलग मिलता था। जातिगत जनगणना की रिपोर्ट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में 65% आरक्षण करने का ऐलान किया था। अगर नीतीश सरकार का प्रस्ताव पास हो जाने के बाद बिहार में कुल 65 फीसदी आरक्षण मिलने लगेगा। इसके अलावा EWS का 10% आरक्षण अलग रहेगा।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की टक्कर, दो लोगों की मौत
नागपुर। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को ट्रक ने एक निजी बस को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह दुर्घटना नागपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित बुलढाणा के मेहकर क्षेत्र में हुई। सुबह करीब चार बजे बस चालक ने टायर की जांच के लिए एक लेन में अपने वाहन को रोका। बस मुंबई से नागपुर जा रही थी। उसी दौरान ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में चालक और एक यात्री की मौत हो गई।
समृद्धि महामार्ग का नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है, यह मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे सहित 10 जिलों से होकर गुजरता है। पिछले साल दिसंबर में परिचालन शुरू होने के बाद से एक्सप्रेसवे पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं।
शिक्षक भर्ती घोटाला में ED के सामने पेश हुए TMC सांसद अभिषेक बनर्जी
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी गुरुवार सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता में ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी की ओर से सांसद को तीन अक्टूबर के दिन पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। क्योंकि वह राज्य को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर नई दिल्ली में हुई एक विरोध रैली में शामिल हुए थे। ईडी ने इससे पहले 13 सितंबर को कथित स्कूल रोजगार घोटाले में बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम ने राज्य के लोगों को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली। उत्तराखंड राज्य की स्थापना को आज यानी 9 नवंबर को 23 साल पूरे हो गए। राज्य अब 24वें साल में प्रवेश कर गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि, भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को समृद्ध करने में इस प्रदेश का योगदान अमूल्य है। ‘देवभूमि’ की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिसे उसके प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटन के लिए जाना जाता है, वहां के लोग बहुत बहादुर होने के साथ-साथ बेहद मेहनती भी हैं। वर्ष 2000 में आज ही के दिन केंद्र में सत्तारूढ़ अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग कर एक नए राज्य के रूप में स्थापित किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, TRF से जुड़ा एक आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, मुठभेड़ शोपियां के कैथोहलान इलाके में गत रात शुरू किए गए घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान हुई। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।” पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। मारे गए आतंकवादी की पहचान मयसर अहमद डार के तौर पर हुई है, जो हाल ही में टीआरएफ में शामिल हुआ था। वह शोपियां के वेश्रो का रहने वाला था।