
एंटरटेनमेंट डेस्क। करण जौहर का सेलेब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण-8’ काफी पॉपुलर शो है। शो पिछले ही हफ्ते शुरू हुआ था। शो का आज दूसरा एपिसोड आ गया है, जो काफी दिलचस्प रहा है। इस बार शो में सनी देओल और बॉबी देओल ने कॉफी काउच पर फैमिली से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी सारी बातें कीं और कई बड़े खुलासे किए।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सनी देओल और बॉबी देओल ने अपना पॉइंट ऑफ व्यू दिया। सनी देओल ने नेपोटिज्म को लेकर अपने व्यूज देते हुए कहा कि ये सब बकवास है। आगे शो के स्पेशल रैपिड फायर राउंड में सनी देओल ने शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बातें की।
सनी देओल बोले- ये सब बकवास है…
सनी ने कहा कि मैं अब इस रिजल्ट पर पहुंचा हूं, कि ये सब बकवास है। लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए इस वर्ड का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते। सनी ने आगे कहा कि मेरी सक्सेस मेरे टैलेंट से आई है, किसी और चीज की वजह से नहीं। मैंने और बॉबी ने अपने टैलेंट और एबिलिटी के आधार पर अपनी जगह हासिल की है। सनी ने इस बात को माना कि उनके पिता धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की शुरुआत की। इस पर आगे बात करते हुए सनी कहते हैं- पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है, ये फैमिली सपोर्ट नेचुरल हैं।
बॉबी देओल बोले- स्टार किड होना सफलता की गारंटी नहीं
वहीं, बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर अपने व्यूज रखते हुए कहा- मेरे पेरेंट्स इंडस्ट्री से नहीं थे। उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। हम ब्लेस्ड (भाग्यवान) हैं कि हम वहां पैदा हुए। हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है। बॉबी ने आगे कहा कि स्टार किड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल ही होंगे।
स्पेशल रैपिड फायर राउंड में हुए खुलासे
करण जौहर के शो में स्पेशल रैपिड फायर राउंड बहुत दिलचस्प होता है। इसी राउंड में सनी देओल से बॉलीवुड के कुछ सितारों के बारे में सवाल पूछे गए। करण ने पूछा- आपको अपने साथी एक्ट्रर्स की सबसे अच्छी और बुरी क्वालिटी के बारे में बताना है।
- सनी ने कहा, शाहरुख की सबसे अच्छी बात है कि वो बहुत मेहनती हैं। वहीं, जो बात मुझे नापसंद है वो ये कि उन्होंने एक्टर्स को कमोडिटी बना दिया है।
- सलमान खान पर बात करते हुए सनी ने कहा- उनका दिल बहुत बड़ा है और ये बात मुझे बहुत पसंद है। जो उनके बारे में नापसंद है, वो ये कि सलमान खान हमेशा हर किसी को बॉडी बिल्डर बनाने की कोशिश करते हैं।
- अक्षय कुमार को लेकर एक्टर ने कहा- अक्षय बहुत अनुशासित (disciplined) हैं, वो समय पर शूटिंग पहुंच जाते हैं। जो बात मुझे नापसंद है, वो ये कि वो बहुत ज्यादा फिल्में करते हैं।
सनी देओल को है टेडी बियर रखने का शौक
करण के शो में एक सेगमेंट था, जिसमें देओल फैमिली ने सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर कुछ दिलचस्प सीक्रेट्स बताए हैं। इस दौरान करण देओल ने अपने पिता के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें टेडी बियर का इतना शौक है, कि उनके कमरे में उन्होंने टेडी बियर का काफी अच्छा खासा कलेक्शन कर रखा है।
इस डायरेक्टर के साथ काम करेंगे बॉबी देओल
बॉबी ने एसआरके के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज प्रोडक्शंस के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे लगता है कि रेड चिलीज के साथ मेरा रिश्ता है, पहले मैंने क्लास ऑफ 83 किया, फिर मैंने लव हॉस्टल भी किया और अब आर्यन का शो। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे हमेशा अच्छी चीजें दी हैं। आपको बता दें कि आर्यन के निर्देशन वाले पहले शो के बारे में अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। शो का नाम स्टारडम रखा गया है। हालांकि, अभी भी मेकर्स की ओर से शो की स्टारकास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स को Deepika Padukone ने दिया मुंहतोड़ जवाब, वीडियो जारी कर लोगों की बोलती की बंद
ये भी पढ़ें- ‘क्रैब’ ने बना दी दीपिका-रणवीर की जोड़ी… वेडिंग वीडियो देख इमोशनल हुए करण जौहर, जानें कपल की सीक्रेट लव स्टोरी