
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार का आरोप है कि जबलपुर की प्रतिमा मुद्गगल शर्मा द्वारा मुझसे दस करोड़ रुपए मांगे गए। वह पैसे नहीं देने पर मेरा राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी दे रही है। मुझे बदनाम करने के लिए वह मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया जा रहा है।
मैंने भी प्रतिमा के खिलाफ थाने में शिकायत की थी : उमंग सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रतिमा मुद्गगल शर्मा मुझसे दस करोड़ रुपए मांग रही है, नहीं देने पर मेरे खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। प्रतिमा मुझे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी। मेरे साथ मारपीट कर गाली गलौज कर रही थी, इस वजह से मैंने भी पुलिस में कुछ दिन पहले उसके खिलाफ आवेदन दिया था।
इस विवाद को लेकर प्रतिमा मुझे प्रताड़ित कर रही है, ब्लैकमेल कर रही है। राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे फंसाया जा रहा है। मैं आदिवासी समाज से आता हूं। इसलिए मेरे साथ राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मैंने जबसे प्रतिमा के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है, इसी बात को लेकर वह मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही है और झूठे प्रकरण दर्ज करवा रही है।
आवेदन की कॉपी जारी की
विधायक ने यह भी बताया कि दो नवंबर 2022 को मैंने प्रतिमा के खिलाफ नौगांव थाने धार में आवेदन दिया था। इस पर मामला दर्ज हुआ था। उमंग सिंघार ने वह पत्र जारी किया है, जिसके जरिए पत्नी द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करने की शिकायत पूर्व में ही थाने में की गई थी।
उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। इस मामले में धार पुलिस ने विधायक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में खुद को सिंघार की पांचवी पत्नी बताया है।
महिला ने लगाया ये आरोप
38 वर्षीय एक महिला ने जिले के नौगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खुद को उमंग सिंघार की पत्नी बता रही महिला ने आरोप लगाया है कि धार जिले में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे स्थित विधायक निवास पर उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया। महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज, पत्नी ने लगाए कई गंभीर आरोप
4 महीने पहले की थी शादी
महिला ने लिखित आवेदन में बताया कि उसकी उमंग सिंघार से मुलाकात एक पब्लिक प्रोग्राम के दौरान हुई थी। उसके बाद दोनों की बात होने लगी, सिंघार ने शादी का वादा किया था। इसके बाद महिला दिल्ली, गुरुग्राम, धार और भोपाल के निवास पर उमंग सिंघार के साथ रही। इस दौरान सिंघार ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने की बात से मुकर गए। शिकायत की बात कहने पर सिंघार ने भोपाल स्थित आवास में 16 अप्रैल 2022 को उसके साथ शादी कर ली। फिर उसे प्रताड़ित करने लगे।
गृहमंत्री डॉ #नरोत्तम_मिश्रा का बयान, #धार के नौगांव थाने मे 38 वर्षीय एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नौगांव #पुलिस ने #उमंग_सिंघार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।#Crime #CongressMLA #PeoplesUpdate @drnarottammisra pic.twitter.com/LV4gndbiga
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 21, 2022
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
महिला का आरोप है कि, शादी के बाद से ही उनका बर्ताव खराब रहने लगा। वो गाली गलौज करने लगे, मना करने पर अप्राकृतिक यौनसंबंध बनाए। इसके अलावा अश्लील वीडियो बनाए और दोस्तों को दिखाने की बात कहकर ब्लैकमेल भी किया। महिला ने सिंघार पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है।
गृह मंत्री मिश्रा ने भी की केस दर्ज होने की पुष्टि
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी, मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला की शिकायत पर नौगांव पुलिस ने सभी आरोपों के आधार पर विधायक के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गर्लफ्रेंड की आत्महत्या को लेकर चर्चा में आए
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का विवादों से गहरा नाता रहा है। मई 2021 में भी वह चर्चा में आए थे जब जब मध्य प्रदेश के कथित सोनिया सुसाइड केस में उनका नाम सामने आया था। उस समय उनके खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। उससे एक दिन पहले ही भोपाल में उनके निवास पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज ने फांसी लगा ली थी।