ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Hrithik Roshan Birthday : इस बीमारी के चलते स्कूल जानें से डरते थे एक्टर, कभी सेट पर लगाते थे झाडू; जानें एक्टर की 400 करोड़ के तलाक की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने डांस और फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले ऋतिक करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के बारे में कम ही लोगों को पता है कि, उन्हें बचपन में एक बीमारी थी, जिस वजह से उन्हें अपने पापा से डांट भी पड़ती थी। यहां तक की उन्हें स्कूल जानें से भी डर लगता था कि सब उनका मजाक उड़ाएंगे। लेकिन आज देखिए उनके फैंस उसी बिमारी के तरीके से बोले गए डायलॉग की सहराना करते हैं। आइए जानते हैं एक्टर की जर्नी के बारे में।

बचपन से ही थी हकलाने की बीमारी

चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके ऋतिक रोशन के अंदर बचपन से ही एक्टिंग का जुनून सवार था। वह हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन एक बीमारी की वजह से उन्हें अपना ये सपना पूरा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की बीमारी थी। जिसकी वजह से वह साफ नहीं बोल पाते थे। उन्हें ये बीमारी 6 साल की उम्र से थी। वह स्कूल जाने से कतराते थे क्योंकि बच्चे उनकी इस बीमारी का मजाक बनाते थे।

35 साल बाद ऐसे ठीक हुई बीमारी

एक्टर की ये बीमारी 35 साल की उम्र तक उनके साथ रही। ऐसे में इसका असर उनके एक्टिंग करियर पर पड़ रहा था क्योंकि वह ठीक से फिल्मों की लाइन नहीं बोल पा रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस समस्या का समाधान निकाला और स्पीच थेरेपी लेनी शुरू कर दी। बीमारी ठीक होने के बाद भी एक्टर के हकलाने की स्टाइल में बोले गए डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है।

कभी सेट पर लगाते थे झाड़ू

ऋतिक रोशन फिल्म मेकर राकेश रोशन के बेटे हैं। वे अपने पिता को असिस्ट किया करते थे। इतने बड़े डायरेक्टर के बेटे होने के बावजूद ऋतिक सेट पर झाड़ू लगाया करते थे और कभी-कभी सेट पर चाय पिलाने का भी काम किया करते थे।

कहो न प्यार है फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और ऋतिक रातों-रात लोगों के दिलों पर छा गए। इसी फिल्म के बाद वे नेशनल क्रश बन गए थे। उनकी पर्सनैलिटी की हर कोई लड़की दीवानी हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनको इस फिल्म के बाद 30 हजार लड़कियों के शादी के प्रपोजल आए थे।

ऋतिक की फिल्मोग्राफी

ऋतिक ने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ऋतिक ने कई हिट फिल्में दी। जिनमें ‘जोधा अकबर’, ‘सुपर 30’, ‘क्रिश’, ‘काबिल’, ‘धूम’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ विक्रम वेधा’ जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं।

तलाक के बदले देने पड़े थे 400 करोड़ रुपए !

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुजैन खान से साल 2000 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल में अलगाव (अलग होने) की वजह एक्टर ऋतिक रोशन के अफेयर की खबरें थीं। ऋतिक का नाम इंडस्ट्री में कई हीरोइनों के साथ जुड़ा। जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और शादी के 14 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2013 में तलाक लिया। ऋतिक रोशन को सुजैन खान से तलाक लेना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया था। इस बॉलीवुड कपल के तलाक को देश का सबसे महंगा तलाक भी कहा जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुजैन ने तलाक के वक्त एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपए की मांग की थी। लेकिन उनको 380 करोड़ रुपए दिए गए थे।

ऋतिक की अपकमिंग फिल्म

ऋतिक फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फाइटर फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज ने किया है।

ये भी पढ़ें – Fighter Teaser Out : हर उड़ान वतन के नाम! अब जमीं नहीं आसमां पर होगा वॉर, ऋतिक रोशन ने फाइटर बन भरी उड़ान; एरियल एक्शन देख थम जाएंगी सांसे

संबंधित खबरें...

Back to top button