ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रूफ पर लगाएं रिफ्लेक्टिव पेंट्स, बॉलकनी में खस के पर्दे और घर को इंडोर प्लांट्स से रखें ठंडा

इंटीरियर डिजाइनर बता रहे घर को कुदरती रूप से ठंडा रखने के टिप्स, इससे 6 डिग्री तक कम होता है तापमान

प्रीति जैन- लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को घर के भीतर भी परेशान कर रखा है। एसी और कूलर लगातार चलाने से राहत तो मिलती है लेकिन बिजली का बिल भी बढ़ा हुआ आता है। ऐसे में लोग इंटीरियर डिजाइनर्स व एक्सपर्ट्स से घर को ठंडा रखने के तरीकों पर जानकारियां ले रहे हैं ताकि कुछ नेचुरल और कुछ नए प्रोडक्ट्स के जरिए घर के भीतर के तापमान को कम किया जा सके। इसके लिए सबसे पहला उपाय एक्सपर्ट्स समर कूल रूफ कोटिंग का दे रहे हैं जिससे कम से कम 6 डिग्री तक तापमान कम हो जाता है और घर में ठंडक रहती है। ऐसे और भी कई उपाय हैं, जिससे घर में तापमान को नियंत्रित रखा जा सकता है और गर्मी से राहत पाई जा सकती है।

सोलर इंफ्रारेड और अल्ट्रावायलेट किरणों को रोकते हैं पेंट्स

ग्रीन सर्टिफाइड पेंट खासतौर पर छत की जमीन पर लगाने के लिए आ रहे हैं ताकि छत पर पड़ने वाली तेज धूप का असर घर पर न पड़े। यह पेंट सोलर इंफ्रारेड किरणों और अल्ट्रावायलेट किरणों को रोकते हैं। यह रूफ सरफेस यानी छत की जमीन को गर्म होने से रोकते हैं। इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन घरों में यह पेंट कराया वहां गर्मी से राहत जरूर मिली है।

इंडोर प्लांट्स लगाएं : मदर इन लॉ टंग प्लांट यानी स्नेक प्लांट को गर्मियों में घर के भीतर जरूर लगाएं। यह प्लांट पत्तों के जरिए अपने अंदर गैसों को सोख कर उसके प्रभाव को कम करता है। इसके पत्तों में मौजूद वैक्स में डस्ट चिपक जाती है। अगर घर के अंदर इसके पांच से छह पौधे रख दें तो ऑक्सीजन फ्लो भी अच्छा रहता है। अन्य इंडोर प्लांट्स भी घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं।

गर्मी में इलेक्ट्रिक उपकरण कम चलाए

गर्मियों के दिनों में इलेक्ट्रिक उपकरण कम से कम चलाएं। जैसे माइक्रोवेव, फैंसी लाइट्स, झूमर की लाइट्स बंद रखें क्योंकि इससे गर्मी पैदा होती है, जिससे घर के भीतर का तापमान बढ़ता है। इसके अलावा सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक घर के खिड़की-दरवाजे हवा के सकुर्लेशन के लिए खोल दें। वहीं शाम को 6 से 7 के बीच ऐसा करें।

ठंडी हवा के लिए खस के पर्दे फिर से आए चलन में

इंटीरियर एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर में खस के पर्दे फिर से चलन में आए हैं, इन्हें दिन से एक से दो बार गीला करने पर इससे घर में ठंडी हवा के झोंके आते रहते हैं। घर के पश्चिमी हिस्से या खुले हिस्से में इन्हें लगाकर घर को कुदरती तरीके से ठंडा रखा जा सकता है। इसके अलावा खिड़कियों में ब्लाइंड्स या कॉटन के परदे लगाकर रखें।

कुछ उपाय अपनाकर गर्मी के प्रभाव को करें कम

घर की छत सीमेंट-कंक्रीट व लोहे से बनी होती है जिस वजह से गर्मियों में बाहरी तापमान बढ़ने से घर की छत भी भट्टी की तरह तपने लगती हैं। ऐसे में छत पर खास तरह का रिफ्लेक्टिव पेंट या चूनायुक्त सफेद सीमेंट का लेप लगाना चाहिए। छत्त पर सफेद रंग के पेंट का इस्तेमाल करने से गर्मी के प्रभाव को 70 फीसदी तक कम किया जा सकता है। सफेद रंग सूरज की किरणों के लिए रिफ्लेक्टर के तौर पर भी काम करता है। इसके अलावा खस के पर्दे, मदर ऑफ लॉ टंग प्लांट, छत पर हरियाली बढ़ाने जैसे सुझाव भी लोगों को दे रहे हैं जो कि काफी कारगर साबित हो रहे हैं। -केनी ओबेरॉय, इंटीरियर डिजाइनर एंड कंसल्टेंट

संबंधित खबरें...

Back to top button