
इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक कैफे संचालक के यहां बदमाशों द्वारा रेकी करने के बाद 10 लाख के आभूषण सहित नकद रुपए लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिवार गुरु पूर्णिमा मनाने शहर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान आरोपियों द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। वहीं फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गुरु पूर्णिमा मनाने गया हुआ था परिवार
जानकारी के अनुसार, एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा निवासी कमल जैन परिवार के सहायक गुरु पूर्णिमा मनाने के लिए बाहर गया हुआ था। जहां पर चोरों द्वारा पहले मकान की रेकी की गई। इसके बाद बेखौफ बदमाश घर में दाखिल हुए और इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। परिवार वालों की माने तो आभूषणों को उन्होंने घर के अंदर रखे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
चोर ने ताला तोड़कर सभी आभूषण लेकर फरार हो गया। जब परिवार अपने घर वापस लौटा तब घर में रखा 15 तोला सोना और 400 ग्राम चांदी के साथ कुछ रुपए भी गायब मिले। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
#इंदौर : रेकी करने के बाद चोरों ने सूने मकान में बोला धावा, 10 लाख के आभूषण सहित नकदी लेकर हो गए फरार, #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, #एरोड्रम_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #CCTV @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4E5s2HHNCO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाहा के घर चोरी, 60 लाख का माल लेकर फरार हुए बदमाश; देखें VIDEO