
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म टैक्स फ्री को लेकर कहा कि फिल्म टैक्स फ्री थी और टैक्स फ्री ही रहेगी। डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष से विनम्र अनुरोध है कि यह फिल्म टैक्स फ्री है और उसका कोई भी टैक्स ना लें। प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री है और टैक्स फ्री ही रहेगी। कोई भी भ्रम में ना रहे।
दरअसल, कल वाणिज्यिक कर विभाग का एक कथित आदेश वायरल हो गया था, जिसमें कहा गया था कि फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का पुराना आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद यह भ्रम पैदा हो गया था, लेकिन देर रात विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिल्म टैक्स फ्री ही है।
#भोपाल : #द_केरला_स्टोरी को लेकर गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा का बयान, फिल्म #टैक्स_फ्री थी, और टैक्स फ्री रहेगी, टैक्स फ्री करने का जो पत्र वायरल हुआ, वह फर्जी है, #मध्य_प्रदेश में टैक्स फ्री ही रहेगी द केरल स्टोरी@drnarottammisra @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj #TaxFree… pic.twitter.com/K1MFz492XF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
राजनीतिक विवाद का विषय बनी पिक्चर
द केरल स्टोरी रिलीज होने से पहले ही राजनीति का विषय भी बन गई थी। बीजेपी जहां इसे आतंकवाद के नए स्वरूप से जोड़कर इससे पॉलिटिकल माइलेज हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं विरोधी कांग्रेस इसे एक धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगेंडा बताते हुए इसे बैन करने की मांग कर रही है। इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी इसी तरह की राजनीति हुई थी। उस समय भी बीजेपी के नेताओं ने स्पेशल शो बुक कराकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता को फिल्म दिखाई थी। ‘दे केरल स्टोरी’ के लिए भी आने वाले दिनों में ऐसे ही नजारे दिखाई देंगे। बीजेपी के प्रदेश मंत्री और इस पिक्चर को टैक्स फ्री करने के लिए सबसे पहले सीएम को पत्र लिखने वाले राहुल कोठारी के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ एक सच्चाई पर आधारित कहानी है और वैश्विक आतंकवाद से जूझते सभी लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इधर, कांग्रेस के स्टेट मीडिया सेल के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस फिल्म के जरिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरी
अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और यह शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। केरल उच्च न्यायालय ने इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीरिया भेजा गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है।
क्या है राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का मतलब ?
जब किसी फिल्म को किसी राज्य में टैक्स फ्री किया जाता है तो इसका मतलब होता है कि संबंधित राज्य की सरकार उस फिल्म के टिकट की बिक्री पर अपने हिस्से का जीएसटी नहीं वसूलेगी।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगा प्रतिबंध, ममता सरकार का दावा- BJP ने की फिल्म की फंडिंग
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी ‘द केरल स्टोरी’, कानून व्यवस्था को देखते हुए मल्टीप्लेक्स संगठनों ने लिया फैसला