भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- जल्द आनंद शर्मा ‘आनंद’ का मार्ग चुनेंगे; कमलनाथ को लेकर कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गणेश स्थापना में कमलनाथ सहित वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी कांग्रेस की गुलामी से आजाद हो गए। अब आनंद शर्मा भी जल्द ही ‘आनंद’ का मार्ग चुन लेंगे।


गुलाम नबी कांग्रेस की गुलामी से आजाद हो गए : गृह मंत्री

कांग्रेस पार्टी में जो लोग नाराज हैं, उन्हें मनाने के लिए बड़े नेताओं को दी जा रही है। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, गुलाम नबी आजाद जी कांग्रेस की गुलामी से आजाद हो गए है और अब आप जल्द ही सुनेंगे की आनंद शर्मा जी ने भी ‘आनंद’ का मार्ग चुन लिया है।

गणेश स्थापना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गायब

गणेश उत्सव में कमलनाथ के नजर नहीं आने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, कांग्रेस पार्टी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को आदर्श मानकर काम करती थीं। उन्होंने गणेशोत्सव की शुरुआत की थी। उस कांग्रेस कार्यालय में कल गणेश जी की स्थापना हुई। इस कार्यक्रम में कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे। अपने आप को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले कांग्रेस पार्टी बताने वाले जो कांग्रेस के लोग हैं, वहां पर एक मुस्लिम नेता भी नहीं था। बाकी के कांग्रेस नेता केवल कांग्रेस तोड़ो अभियान में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें: BJP के नए कार्यालय में विराजे गणपति बप्पा, CM शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऑफिस का श्रीगणेश

चुनाव के लिए भाजपा कोई काम नहीं करती : गृह मंत्री

नई योजनाओं लाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कभी भी कोई काम नहीं करती है। भारत की राष्ट्रपति हमने जनजाति समाज की द्रौपदी मुर्मू जी को बनाया है। एक साल पहले केंद्रीय गृह मंत्री जबलपुर आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनजातियों के कार्यक्रम में आए थे। जनजाति समाज के भाइयों-बहनों के लिए कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे और बातें करती है, जबकि भाजपा पार्टी और हमारे मुखिया शिवराज सिंह जी ने जनजाति समाज के उत्थान के लिए काम किए हैं।

पूरी सरकार छत्तीसगढ़ में पर्यटन पर है : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि झारखंड में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। झारखंड में बेटी को जिंदा जलाना, शिक्षक को पेड़ों से बांध देना। ये प्रदेश शरिया कानून की ओर जाता दिखाई देता है। क्योंकि पूरी सरकार छत्तीसगढ़ में पर्यटन पर है।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के घर पधारे गणपति बप्पा, जयकारों के साथ लेकर गए प्रतिमा

जीडीपी की वृद्धि पर दी बधाई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि कोरोना जैसी महामारी के बाद भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 13.5 % रही है। प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button