नई दिल्ली। Vivo के सब ब्रांड iQOO ने अपने नए मिड-रेंज फोन iQOO Z5x को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी से लैस है। फोन में डाइमेंशन 900 चिपसेट है और इसमें फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है।
iQOO Z5x की कीमत और उपलब्धता
iQOO Z5x के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन (~$250) (लगभग 18767 रुपए) है। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (~ $ 266) (लगभग 19968 रुपए) है। वहीं 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (~$297) (लभग 22295 रुपए) है।
iQOO Z5x लेंस ब्लैक, सैंडस्टोन ऑरेंज और फॉग सी व्हाइट जैसे कलर्स में पेश किया गया है। इसकी प्रीसेल आज से चीन में रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होगी।
iQOO Z5x के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iQOO Z5x में एक 6.58-इंच का LCD पैनल है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच है। यह 1080 x 2400 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। हैंडसेट iQOO UI आधारित Android 11 OS पर चलता है। इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। iQOO Z5x डाइमेंशन 900 चिपसेट के साथ आता है, ये फोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी के बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है।
यह फोन 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है। डिवाइस में पीछे की तरफ वर्टिकल कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और एक एलईडी फ्लैश है। iQOO Z5x में 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डुअल सिम, 5G, ब्लूटूथ 5.0, GPS, वाई-फाई 6, USB-C, 3.5mm हेडफोन स्लॉट और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी अन्य सुविधाओं से लैस है।