
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया है। सीएम ने हितग्राहियों को आवास आवंटन प्रमाण पत्र, गृह प्रवेश के लिए प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से भारत लौटे 242 भारतीयों में से 2 एमपी के स्टूडेंट्स, बयां किया अपना दर्द, नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बात
250 करोड़ की राशि ट्रांसफर की
सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार को 250 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की है। यह राशि 26 हजार 500 पीएम आवास के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की गई है। सीएम शिवराज ने इस दौरान 1925 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया। साथ ही सीएम ने 30 हजार नवीन आवासों का वर्चुअल भूमिपूजन किया है। यह आवास 1155 करोड़ की लागत बनेगें। बता दें कि PMAY के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है।
गरीबों के अपने मकान का सपना पूरा हो रहा
कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए अद्भुत है, जिन एक लाख से ज्यादा गरीब भाई-बहनों के अपने मकान का सपना पूरा हो रहा है। आप सभी को बधाई।
आत्मनिर्भर भारत में होगा मप्र का अहम योगदान
सीएम शिवराज ने कहा कि 1 लाख 6 हजार से अधिक हितग्राही भाई-बहनों के आवास बनने में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होगी, उसमें से आज 250 करोड़ रुपए हमने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का अहम योगदान होगा।
ये भी पढ़ें: जैन मुनि ने की भविष्यवाणी : जल्द MP के सीएम होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, समर्थकों की तालियों से गूंज उठा परिसर
पट्टे पर जमीन देकर मालिक बनाया जा रहा
सीएम शिवराज ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान में रह रहे, या बेघर लोगों के अपने घर का सपना पूरा कर रहे हैं। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टे पर जमीन देकर मालिक बनाया जा रहा है। ये प्रयास लोगों का जीवन बदल रहा है। हमने संकल्प लिया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी को भी बेघर नहीं रहने देंगे। हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। एक दिन, महीने या साल में न सही, क्रमश: सभी के मकान बनाए जाएंगे।
गरीबों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को नि:शुल्क राशन दिया गया। कुछ लोगों ने गरीबों के राशन खाने का पाप किया, तो उन्हें तत्काल जेल भेजने का हमने काम किया। जरूरत के मुताबिक लोगों ने अनियोजित तरीके से प्लॉट काटकर मकान और बाद में कॉलोनियां बना लीं, जिसे बाद में अवैध कहा जाने लगा। हम प्रदेश में अभियान चलाकर इन कॉलोनियों को वैध बनाएंगे।
अपने शहर को स्वच्छतम शहर बनाने में योगदान दें
सीएम शिवराज ने कहा कि हम सबको अपने शहर को स्वच्छतम शहर बनाने का प्रयास करना होगा। इंदौर में केवल नगर निगम नहीं, बल्कि सभी इंदौरवासी इस संकल्प की सिद्धि में जुट जाते हैं। आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अपने शहर को स्वच्छतम शहर बनाने में योगदान दीजिए। आप भी अपने गांव और शहर का वर्ष में एक दिन गौरव दिवस मनाने का निर्णय लीजिए। गांव एवं शहर में रहने वाले और वहां से बाहर गए सभी लोग जुटें और स्वच्छता, प्रगति में योगदान देने का संकल्प लीजिए। मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूं और आप सबसे आग्रह है कि प्रत्येक शुभ अवसर पर आप भी एक पौधा अवश्य लगाइए।
हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के हितग्राही डोलू कोल निवासी अनूपपुर जिले से की चर्चा। उन्होंने बताया कि पक्के मकान के लिए भूमि पूजन से मन प्रसन्न है। अभी वह कच्चे मकान में रहते हैं। उन्हें कई योजनाओं का लाभ मिलता है। वहीं सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की हितग्राही फरजाना निवासी रतलाम जिले से की चर्चा। उन्होंने बताया कि पहले जमीन का पट्टा मिला था, फिर मकान बनाने की राशि भी मिली। उनका परिवार प्रसन्न है। इसके बाद सीएम ने पीएम आवास योजना-शहरी की हितग्राही तीजा बाई निवासी धार जिले से की चर्चा। उन्होंने बताया कि मकान के निर्माण से परिवार के सदस्य प्रसन्न हैं। पहले वह किराये से रहती थीं। उनकी पोती लाड़ली लक्ष्मी है।
25 फरवरी को रोजगार मेले का होगा आयोजन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 25 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाया जाएगा। हम रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।